बिलासपुर पुलिस लगातार जुआ- सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्तूरबा नगर निवासी आकाश सारथी खाईवाल के कहने पर कल्याण सट्टा नाम से अंकों के माध्यम से सट्टा खिला रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने उसे सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारा के सामने से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने एक मोबाइल नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि इस मोबाइल धारक खाईवाल के कहने पर वह सट्टा पट्टी लिखता है, जिसके बदले में उसे कमीशन मिलता है ।पुलिस ने जहां आकाश सारथी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं खाईवाल के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस को आरोपी के पास से 11,600 रु, मोबाइल और सट्टा पट्टी की पर्ची मिली है।