यूनुस मेमन
रतनपुर,,,,,,,,, धार्मिक नगरी रतनपुर मे नए थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने रतनपुर थाना पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पदभार संभालते हुए कहा कि अपराध पर नियत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वही आम जनता के लिए पुलिस सहयोगी के रूप में काम करेगी। प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार एक युवा और ऊर्जावान आई पी एस हैं, धार्मिक नगरी रतनपुर में पिछले कुछ महीनो से आदतन अपराधियों का आतंक फिर शुरू हो गया है इनके द्वारा बायपास रोड पर गाड़ी को रोक कर लूटपाट करना नशीली गोलियां और नशे का व्यापार करना एवं चोरी लूटमार जैसी अपराधीक घटनाएं को फिर से अंजाम दिया जा रहा है। नए थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने रतनपुर क्षेत्र के तमाम असामाजिक तत्वों की नकेल कसकर क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम रखने में एवं आम जनता के हित के लिए अथक प्रयासरत करने की बात कही है।