155 गोवंश को बूचड़खाने ले जाते 16 गौ तस्कर गिरफ्तार

सरकार बदलने के बाद भी जिले में गो तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है । हिर्री थाने में मोतीलाल यादव और पूणेंदु शर्मा ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि ग्राम बुटेना खार और ग्राम खरकेना हाई स्कूल के पास कुछ लोग बड़ी संख्या में गोवंशों को लेकर पैडल मारते पीटते हुए बेरहमी से रस्सी से बांधकर घसीटते ले जा रहे हैं । संदेह जताया गया कि बिना चारा पानी के इन मवेशियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। बिलासपुर के गौ रक्षक भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने ग्राम खरकेना हाई स्कूल के पास से आरोपियों के पास से 46 नग मवेशी और ग्राम बुटेना खार से आरोपियों के कब्जे से 109 नग बछड़े एवं बैल को जप्त किया। पूछताछ में पता चला कि यह लोग गोवंश को लेकर बूचड़खाने जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने कुल 155 बछड़ा बैल आदि को जप्त करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ 4 ,6, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

आरोपीगण :- 01 राजेश कुरें पिता सुंदर लाल कुरें उम्र 36 साल, 02 हरिश कुरें पिता उबारन दास कुरें उम्र 23 साल दोनों साकिनान मोतीमपुर थाना जरहागांव, 03 हेमंत पात्रे पिता प्रेमदास पात्रे उम्र 38 साल साकिन करूपान थाना मुंगेली जिला मुंगेली हाल मुकाम भथरी थाना जरहागांव जिला मुंगेली छ.ग.

01. मिथुन बारमते पिता बुधारी बारमते उम्र 27 साल, 02. कलम सिंह पिता बुधारी बारमते उम्र 37 साल दोनों साकिनान बिरगहनी थाना जरहागांव, 03 शिवदयाल पादव पिता सतानंद यादव उम्र 36 साल साकिन बिरगांव थाना जरहागांव, 04. साहूकार बंजारा पिता सुन्दर बंजारा उम्र 35 साल साकिन रतिरियापारा थाना लालपुर जिला मुगेली छ.ग. 05. धनीराम खुटे पिता नकुल खुटे उम्र 50 सालसाकिन पौनी थाना सेतगंगा जिला मुगेली छ.ग. 06 जितेन्द्र घिडोरे पिता पहलाद पिडोरे उम्र 39 साल साकिन बिरगहनी थाना जरहागांव जिला मुगेली छ.ग. 07. सोनू कुर्रे पिता मोहनी कुर्रे उम्र 28 साल साफिन बिरगहनी थाना जरहागांव जिला मुगेली छ.ग.08. कैलाश पाटले पिता मयाराम पाटेल उम्र 38 साल साकिन बिरगहनी थाना  जरहागांव, 09. लोरिक दिवाकर पिता जोहन दिवाकर उम्र 38 साल साकिन टिहला थाना तखतपुर जिला बिलासपुर, 10. बुधराम रात्रे पिता गोकुल रात्रे उम्र 40 साल साकिन डोमनपुर थाना जरहागांव जिला मुगेली छ.ग. 11. अरुण कुमार रात्रे पिता बुधराम रात्रे उम्र 19 साल साकिन डोमनपुर थाना जरहागांव 12. होरी लाल बांधे पिता संतु बांधे उम्र 50 साल साकिन दाउकापा थाना जरहागांव जिला मुंगेली छ.ग. 13 , जयकुमार पहरे पिता जोहरन उम्र 30 साल साकिन बिरगहनी थाना जरहगांव जिला मुंगेली छ0ग0 और 01 विधि से संघर्षरत बालक

More From Author

गुम आईफोन बना खुदकुशी की वजह, तखतपुर के चर्चित योगेश खांडेकर खुदकुशी मामले में उसका मित्र हुआ गिरफ्तार

मामूली विवाद पर चाकूबाजी करने वाले बदमाश का बिलासपुर पुलिस ने निकाला जुलूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।