

मल्हार के भंवर गणेश मंदिर में भगवान गरुड़ की प्रतिमा चोरी का मामला अभी सुलझा भी नहीं है तो वही तोरवा थाना क्षेत्र के नयापारा महमंद बाईपास स्थित हनुमान मंदिर से देर रात चोरों ने हनुमान जी का मुकुट चुरा लिया। चांदी की मुकुट चोरी होने के बाद यहां भक्तों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। नयापारा महमंद बाईपास के पास स्थित हनुमान मंदिर में देर रात घुसे चोर ने चांदी के मुकुट के अलावा दान पेटी, एमप्लीफायर चोरी कर लिया। अपनी पहचान छुपाने के लिए चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गया। पटना की जानकारी सुबह होने पर बड़ी संख्या में लोग तोरवा थाने पहुंचे और इस घटना को लेकर आक्रोश जाहिर किया।

बताया जा रहा है कि चोरी गई सामग्री की कीमत करीब 50 हजार रुपये है लेकिन गुस्से की वजह हनुमान मंदिर में हुई चोरी है। चोरो का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वह अब मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। बिलासपुर में एक बार फिर लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए कठिन चुनौती पेश कर रही है ।चोरों की पहचान के लिए जो सीसीटीवी लगाए जाते हैं शातिर चोर उनके डीवीआर ही साथ में चुरा ले जाते हैं, जिस कारण से उनकी पहचान मुश्किल होती है ।बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश में जुट गई है। देखना होगा कि चोर कब तक हाथ लगते हैं।
