कोटा पुलिस ने भी जुआ खेलते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुर बस्ती में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं । इसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो उनके हाथ डाक बंगला कोटा में रहने वाले बिल्लू श्रीवास, प्रकाश यादव, लवकेश कश्यप, अमन कश्यप और बिल्लू मानिकपुरी लगे। इनके पास से 9010 रुपये बरामद हुए । आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
उधर रतनपुर पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है, जिसकी कीमत ₹10,000 है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांधि पारा रतनपुर में नरेंद्र पटेल अपनी घर की बाड़ी में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस ने छापा मारकर उसके पास से यह शराब बरामद किया। आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।