


राजधानी रायपुर की पंडरी पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी सौरभ तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले 1 साल से फरार था। दलदल ,सिवनी बिजली ऑफिस के पास रहने वाले घुरुराम निषाद के पुत्र गोकुल निषाद और जीतू को 16 जनवरी 2023 की रात गोकुल नंदन साहू और दीपक साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से गोद डाला था, जिससे दोनों की ही मौत हो गई थी। पुरानी रंजिश की वजह से यह दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन सौरभ तिवारी फरार था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। साइबर एक्सपर्ट पंडरी थाना प्रभारी मनोज नायक को सूचना मिली कि सौरभ तिवारी कहां छुपा है, जिसके बाद उन्होंने घेराबंदी कर सौरभ तिवारी को धर दबोचा।

