


अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से हुई मिसफायर के चलते आरपीएफ जवान की मौत हो गई। इस गोली कांड में एक यात्री भी घायल हुआ है। मामला राजधानी रायपुर का है। इधर कैबिनेट मंत्री के बंगले में तैनात सुरक्षा कर्मी ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिल दहला देने वाली घटना हुई। दरअसल सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर स्टेशन से आरपीएफ की टीम निकली थी। रायपुर स्टेशन पर उतरने के दौरान आरपीएफ जवान दिनेश चंद्र के खुद के सर्विस रिवॉल्वर से मिस फायर हो गया। फायरिंग में गोली कांस्टेबल के सीने में जा लगी। साथ ही यह गोली ऊपर की बर्थ पर सो रहे यात्री को भी लग गई । घटना के बाद रायपुर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। तुरंत घायल कांस्टेबल को रायपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर घायल यात्री मोहम्मद दानिश का भी इलाज चल रहा है। घटना के बाद रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने मामले की विभागीय जांच की बात कही है । उन्होंने बताया कि घायल यात्री की हालत स्थित है।

यह घटना शनिवार सुबह करीब पौने छह बजे छपरा से दुर्ग जा रही सारनाथ एक्सप्रेस में हुई। उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी, जिसमें चार कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर शामिल थे ।रायपुर स्टेशन पर एस2 कोच से उतरते समय कांस्टेबल दिनेश चंद्र की राइफल से गलती से गोली चल गई ।जानकारी के मुताबिक आरक्षक दिनेश चंद्र राजस्थान का रहने वाला था। राजधानी रायपुर में ही कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मी प्रथम वाहिनी के कांस्टेबल रोहित सलामें ने गार्ड रूम में अपनी कैलिबर सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उनके आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हुई है। आरक्षक रोहित 25 दिन की छुट्टी से हाल में ही लौटा था।