आकाश दत्त मिश्रा
चप्पे- चप्पे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की उपयोगिता अब समझ आने लगी है । रायपुर के थाना पंडरी पुलिस और ACCU की तत्परता से महिला का गुम बैग वापस मिल गया, जिसमें 5.5 लाख रुपए के जेवर और नगद थे। शंकर नगर रायपुर में रहने वाली दीपाली गुप्ता 3 फरवरी को रांची से ट्रेन से वापस रायपुर पहुंची। रात 10:00 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से अपने घर अशोका रतन जाने के लिए उन्होंने किराए का ऑटो लिया। रात करीब 11:15 बजे वह अपने घर पहुंची। हड़बड़ी में उन्होंने अपना कुछ सामान उतारा लेकिन एक बैग ऑटो में ही छूट गया। इस बैग में सोने के जेवरात और नगद रकम थे, जिसका कुल मूल्य साढे 5 लाख रुपये था।
बाद में दीपाली गुप्ता को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने पंढरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज की। पंढरी पुलिस के साथ एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस और एसीसीयू की टीम ने रेलवे स्टेशन से लेकर महिला के घर तक के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल डालें तो ऑटो की पहचान हो गई । संबंधित ऑटो का चालक बाबू खान गाजी नगर बिरगांव उरला का रहने वाला था। पुलिस की टीम ने उससे संपर्क किया तो पता चला कि उसके पास महिला का बैग सुरक्षित है, जिसे बाबू खान ने पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस की तत्परता से महिला को अपना खोया हुआ बैग वापस मिल लिया, जिसमें जेवरात और नगद रकम पूरी तरह सुरक्षित थे। महिला ने पुलिस के सद्प्रयास के लिए उनके प्रति आभार दर्ज किया है।