चाकू की नोक पर युवती का अपहरण कर बदमाश तीन दिन तक करता रहा उसका रेप

रायगढ़ में 26 वर्षीय विवाहित युवती को 3 दिनों तक बंधक बनाकर युवक ने चाकू की नोक पर उसके साथ रेप किया। इसके पहले उसने चाकू दिखाकर उसे अगवा किया था । युवती के मुंह पर कपड़ा बांधकर उसे रात भर स्कूल के बाथरूम के पीछे छुपा कर रखा। वही झाड़ियो में उस के साथ जबरदस्ती की । इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर वह उसे किराए के रूम में ले गया।

जब युवती ने बदमाश के साथ सेक्स करने से मना किया तो उसने युवती के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसे मारा पीटा, जिससे महिला के चेहरे पर गंभीर चोट आई और उसने डर के मारे आत्म समर्पण कर दिया।
बाद में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़ित युवती की सहेली के जरिए उसकी पहचान भगवानपुर में रहने वाले 29 वर्षीय दीपक दास मानिकपुरी से हुई थी। जब दीपक के साथ पीड़िता की सहेली ने बात करना बंद कर दिया तो उसने पीड़िता के साथ बातचीत शुरू कर दी। बाद में इसी पहचान का फायदा उठाकर चाकू की नोक पर उसे अगवा किया और फिर तीन दिन तक अपने मकान में रखकर उसके साथ रेप किया।

महिला ने होशियारी दिखाई और खुद को आत्म समर्पण कर दिया और उसके झांसे में आकर युवक उसे खाना खिलाने बाहर ले गया। इस दौरान मौका पाकर महिला भगा निकली और थाने पहुंच गई ।थाने पहुंचकर पीड़िता ने बताया कि दीपक दास मानिकपुरी उसकी सहेली के घर आता जाता था, जिस कारण उससे उसकी जान पहचान हुई और फोन पर बात होने लगी। 28 नवंबर की शाम करीब 5:00 बजे वह काम से लौट रही थी, इसी दौरान दीपक स्कूल के पास आ गया और चाकू दिखाकर उसे अगवा कर लिया। युवती के मुंह पर कपड़ा बांधकर उसने वही उसके साथ रेप किया और रात भर उसे छुपा कर रखा। बाद में वह उसे अपने किराए के मकान में ले गया, जहां दुष्कर्म का क्रम चलता रहा। बदमाश ने उसके साथ मारपीट भी की है , जिससे उसके चेहरे पर चोट आई है। किसी तरह उसके चंगुल से बचकर भाग निकली युवती अपने पति के पास पहुंची और पति के साथ थाने में जाकर रिपोर्ट किया । गुरुवार को पुलिस ने दीपक दास को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है, जिसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!