

सरकंडा आरके पेट्रोल पंप के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में रविवार रात को लूटपाट की शिकायत सुपरवाइजर अजय डिकसेना ने सरकंडा थाने में की थी। शराब दुकान की सुरक्षा में तैनात गार्ड महावीर लश्कर ने बताया कि रात करीब 2:30 3:00 बजे उसे झपकी लग गई थी। अचानक कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर उठा तो देखा कि दो-तीन व्यक्ति शराब भट्टी के अंदर से निकल रहे हैं । गार्ड ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन लोगों ने अपने पास रखे बीयर बोतल से उसे मारने की चेष्टा की और फिर भाग गए। गार्ड ने अंदर जाकर देखा तो पाया कि उन लोगों ने लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया था और जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो भाग खड़े हुए। भागने के दौरान वे अपने साथ सीसीटीवी कैमरा का रिसीवर डीवीआर भी लेकर चले गए।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पूछताछ में शराब दुकान में तैनात निजी कंपनी के गार्ड महावीर लश्कर ने बताया कि घटना में 5 लोग शामिल थे लेकिन जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो गार्ड के बयान से उसकी पुष्टि नहीं हुई। पुलिस को सुरक्षा गार्ड पर ही संदेह हुआ और फिर कड़ाई से उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि महावीर लास्कर ने अपने ही खमतराई निवासी मित्र गोपी सूर्यवंशी के साथ मिलकर शराब दुकान में चोरी की योजना बनाई थी । दोनों ने छेनी हथौड़ी के साथ लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया और जब उसमें कामयाब नहीं हुए तो फिर महावीर ने अपने दोस्त गोपी को भगा दिया। दोनों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो चुकी थी इसलिए सबूत मिटाने के लिए महावीर ने सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को निकालकर शराब भट्टी के पीछे ग्राउंड में छुपा दिया। पुलिस ने महावीर की निशानदेही पर ₹5000 कीमती डीवीआर बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि पूरे वारदात को महावीर लश्कर ने ही अंजाम दिया था जबकि उसका मित्र गोपी सूर्यवंशी बाहर पहरेदारी कर रहा था। पुलिस ने महावीर लसकर को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ धारा 457, 380 का मामला दर्ज किया गया है।

इधर कोटा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गनियारी आवास पारा में रवि वर्मा अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी तो घर के पीछे हाथ भट्टी से निर्मित 19 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया ।आरोपी रवि वर्मा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।