महतारी वंदन योजना की नियम शर्ते देखकर महिलाएं आश्चर्यचकित, भाजपा का असली चेहरा उजागर- अभय नारायण राय प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस

भारतीय जनता पार्टी ने 2023 चुनाव के दौरान मोदी गारंटी के नाम से घोषित घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के सभी विवाहित महिलाओं को ₹12000 सालाना देने की घोषणा की थी ।न उम्र का बंधन था ना कैटेगरी की कोई शर्त थी आज जब गारंटी को पूरा करने की बात आई दिसंबर जनवरी और फरवरी 3 महीने के तीन हजार रुपए प्रत्येक महिलाओं को वंचित रखकर 1 मार्च से देने की घोषणा की गई उसमें भी जो आज नियम शर्त के नियमावली घोषित की गई 21 वर्ष से अधिक महिलाओं को मिलेगा विवाहित महिला यह नहीं होनी चाहिए विवाहित महिला के घर में यह नहीं होना चाहिए विवाहित महिला के परिवार की परिभाषा क्या है इन तमाम शर्तों को देखकर लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के साथ छल कर दिया महिलाओं के वोट से जीत का दावा करने वाली सरकार की इन शर्तों को देखकर प्रदेश की महिला शक्ति आश्चर्यचकित है प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा यही है कहेंगे कुछ करेंगे कुछ अगर भारतीय जनता पार्टी की घोषणा और मोदी जी की भी गारंटी है तो सभी विवाहित महिलाओं को ₹12000 सालाना देने की तैयारी करें और दें अगर नियम शर्तों की बात थी तो घोषणा पत्र में ही नियम शर्ते जारी कर देना था 2018 में कांग्रेस सरकार ने ₹2500 कुंटल धान की खरीदी और किसानों का कर्ज माफ घोषणा पत्र के अनुसार शपथ लेने के 2 घंटे के अंदर पूरा कर दिया था और आज विष्णु देव सरकार शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री बंगले की खोज बंगले की पूजा और अपना आव भगत करने में मस्त है ।₹3100 कुंतल की घोषणा के बाद आज तक किसान को नही मालूम पैसा कब मिलेगा कैसे मिलेगा । इसकी घोषणा नहीं हुई महतारी बंधन योजना के शर्तों को देखकर किसान भी डर रहे हैं कि 3100 के लिए कोई नई शर्त ना आ जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!