ज़िला पुलिस बिलासपुर द्वारा आज पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी कर्मचारी को विदाई दिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह की अध्यक्षता में आज यह समारोह रक्षित केंद्र के बिलासगुड़ी में आयोजित किया गया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा उप पुलिस अधीक्षक लाइन मंजुलता केरकेट्टा उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता और बिलासपुर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे। आज के समारोह मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त हो रहे स.उ.नि. इंद्र देव यादव, प्रा.आ. प्रभाकर पैकरा, आरक्षक मोहन नागो, आरक्षक सुधीर पाण्डे रहे , विभागीय कार्यों से जिनकी आज विदाई हो रही थी।
विदाई समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी के परिवार में उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी द्वारा पुष्पमाला द्वारा भेंट कर सभी का स्वागत किया गया सभी अधिकारी कर्मचारी लगभग 37-40 वर्ष तक अपनी सेवा दिये अपने सेवा काल का अनुभव साझा किये साथ ही अपनी पारिवारिक जीवन में अपने बच्चों को अच्छी तालीम देकर अच्छी पद पे नौकरी और विवाह आदि के दायित्व को सफलता पूर्वक पूर्ण किए।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी के अनुभव और अच्छे कार्य की प्रसंशा करते हुए सबके लिए सीख लेने की सलाह दिए सभी के स्वस्थ और परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह और भेंट दिया गया।