शुश्री नीतू
सूरजपुर प्रेमनगर
प्रेमनगर के धान उपार्जन केंद्र बकिरमा मे समिति प्रबंधक जी एन सिंह के नेतृत्व मे किसानों का धान शासन के दिशा निर्देश अनुसार खरीदा जा रहा है । S भारत न्यूज़ की टीम ने जीरो ग्राउंड उपार्जन केंद्र बकिरमा पहुंचकर वस्तु स्तिथि का जायजा लिया, जहाँ पर किसानों का धान चालिस किलो आठ सौ ग्राम ही लिया जा रहा था, किसानों के लिए पीने के पानी, शौचालय,बैठने की समुचित व्यवस्था, तथा समिति प्रबधक के व्यवहार से समुचित किसान वर्ग संतुष्ट नजर आया तथा अतिरिक्त धान नहीं लिए जाने की बात कही।
वहीं किसानों ने बताया की धान का पैसा तत्काल दो तीन दिनों मे मिल जाता है,किसानों का आरोप सरकार पर है कि उनका अंतरण की राशि अबतक उन्हें नहीं मिल पाया जिससे किसान छोटी छोटी कर्ज मे डूबा हुआ है,
वहीं जी एन सिंह ने मिडिया से बात करते हुए कहा की जीतना हो सकता है उतना सहयोग हम किसानों का निश्चित कर रहे है, कहा किसान हमारे देश के अन्न दाता हैं,
बकिरमा समिति के सम्पूर्ण किसान समिति के कार्यों
व्यवस्थाओ से काफी प्रश्नन है, यहां पर एक भी किसान असंतुष्ट नहीं दिखा। यह पहली समिति है जिसकी तारीफ़ किसान खुलकर कर रहे हैं l