छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में कार्यरतअधिकारी और कर्मचारियों के लिए दीपावली पूर्व दी जाने वाली बोनस/ अनुग्रह की राशि एवं 1 जुलाई 2023 से वृद्धि की गई चार प्रतिशत मंगाई भत्ता विगत कई महीने से लंबित थे। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल एवं वरिष्ठ पदाधिकारियो के द्वारा निरंतर कंपनी प्रबंधन और प्रशासन से मुलाकात कर तथा पत्राचार के माध्यम से आदेश जारी लिए जाने की मांग कर रहा था। अंत मे कंपनी प्रबंधन के द्वारा की जा रही विलंब एवं कर्मचारियों के हित में महासंघ द्वारा प्रबंधन को आंदोलन की नोटिस दिया। महासंघ के निरंतर प्रयासों के बाद महंगाई भत्ते और बोनस भुगतान किए जाने हेतु 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदेश जारी किए गए। जिसके लिए महासंघ ने प्रबंधन एवं प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जल्द ही महासंघ मुख्यालय में कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों से मिलकर आभार व्यक्त करेगा व अन्य विभिन्न श्रमिक समस्याओ के निराकरण की मांग करेगा।
सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया गया है. साथ ही उन्होंने एक्सग्रेसिया/बोनस 11 हजार रुपए और वाहन भत्ते में वृद्धि की भी घोषणा की।