
आशिक खान

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामानुजनगर ने संयुक्त रूप से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह, ध्वजारोहण मुख्य अतिथि रामानुजनगर ग्राम पंचायत की सरपंच शुशीला सिंह जी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शैलेश्वर सिंह, प्रदीप झा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि इस्माइल खान रामानुजनगर ग्राम पंचायत के उप सरपंच रामेश्वर साहू, पंच दशरथ गुप्ता, वीणा गुप्ता, सुरेश गुप्ता, शोषण सिंह, सुंदर सिंह, अनिकेत, किरण सिंह सभी पंचगण, सेवानिवृत व्याख्याता नागेंद्र उपाध्याय, रामलल्लू दुबे, गौरव उपाध्याय, सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी राम सिंह टेकाम, सहायक कार्यपालन अधिकारी कमलभान दुबे, संवाददाता सत्यनारायण दुबे, संवाददाता रामनिवास साहू, विद्यालय के प्राचार्य पी सी सोनी सभी व्याख्याता,शिक्षक,सहायक शिक्षक और हजारों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजनगर के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समाप्ति में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के माध्यम से किया गया तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता दिलीप कुमार शर्मा और व्याख्याता विद्या जायसवाल जी के द्वारा किया गया।






