

नाबालिक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 24 जनवरी शाम करीब 7:30 बजे जब नाबालिक किशोरी कहीं जा रही थी तो ग्राम कोंचरा निवासी राजू उर्फ रवि श्रीवास ने उसे अकेला पाकर बुरी नीयत से उसे दबोच लिया और गलत हरकत करने के लिए उसे शौचालय की तरफ ले जा रहा था। खुद को बचाने के लिए नाबालिक किशोरी ने शोर मचाया, जिसे सुनकर कुछ लोग भागे आए, जिन्हें देखकर रवि श्रीवास भाग खड़ा हुआ। मामले की शिकायत 25 जनवरी को चौकी में की गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की जो पुलिस से बचने के लिए लुकछिप रहा था। इसके बाद पुलिस ने ग्राम कोंचरा बेलगहना से 22 वर्षीय आरोपी राजू उर्फ रवि श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।


तो वहीं प्रतिबंध के बावजूद निर्धारित सीमा से अधिक शोर करने वाले हिर्री थाना क्षेत्र के साउंड संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साउंड संचालक द्वारा बिना अनुमति तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था । शिकायत के बाद पुलिस टीम ने धौराभाटा थाना हिर्री निवासी किशन यादव के खिलाफ कार्यवाही की। मानक क्षमता से अधिक आवाज में साउंड बॉक्स लाउडस्पीकर्स और अधिक डेसीबल का साउंड बजाने के आरोप की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने साउंड संचालक के खिलाफ कार्रवाई की और उसके उपकरणों को जप्त कर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत कार्रवाई की।






