टिकरापारा दुर्गाबाड़ी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह, राम भक्तों ने किया सुंदरकांड का सामूहिक पाठ

14 वर्ष के वनवास के बाद जब प्रभु श्री राम अयोध्या लौटे थे तो खुशी में अयोध्या वासियों ने दिवाली मनाई थी लेकिन इस बार जब 500 साल बाद प्रभु श्री राम लौटे हैं तो देश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोग इस कदर भाव विह्लल हो गए जो इससे पहले कभी नहीं हुए। श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बिलासपुर में जगह-जगह आयोजन हुए। अमीरी- गरीबी, जाती- भाषा के अंतर को भूलाकर सब सनातनी बने नजर आए।


इस ऐतिहासिक पलों में टिकरापारा श्री श्री दुर्गा बाड़ी समिति में भी हर्षोल्लास के साथ इस अवसर को मनाया गया। सुबह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात ही दुर्गाबाड़ी में तैयारी आरंभ हो गई। शाम को सभी की उपस्थिति में सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया गया। 108 दीपकों से प्रभु श्री राम की आरती की गई। इसके पश्चात भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष प्रणव चटर्जी, सचिव पार्थो, साहा, देवाशीष घोष, शुभोमोय सरकार के साथ-साथ युवा संगठन के सदस्य प्रशुन बनर्जी, देवाशीष दत्ता, सुमित कुंडू, निशान, चक्रवर्ती ,सुमित, शुभोदीप आदि का सराहनीय योगदान रहा तो वही महिला सदस्यों में दिशारी संगठन के राखी घोष,सोमा दत्ता,जया बोस, रूपा भट्टाचार्य समिति की सदस्य नामिता घोष, दीप्ति सरकार आदि बड़ी संख्या में मातृ शक्तियों की भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!