श्री सांई भूमि आवासीय कल्याण विकास समिति द्वारा भी धूमधाम से मनाया गया प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव, सुंदरकांड का किया गया पाठ

तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले कुछ नेताओ को भले ही यह समझ ना आया हो कि भारतीय जनमानस के लिए रामजी क्या है, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से जिस तरह से पूरा देश राम मय हो चुका है उससे शायद उनकी आंखें खुले। पूरे देश ने सोमवार को एक और दिवाली मनाई। अयोध्या के राजा राम जब 14 वर्ष के वनवास से लौटे थे तो एक दिवाली मनाई गई थी और इस बार तो यह वनवास 500 बरस का रहा, इसलिए खुशी भी उतनी ही अधिक थी । बिलासपुर में भी ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां इस दिन आयोजन ना हुआ हो। यह आयोजन इस बात के प्रतीक थे कि भगवान श्री राम हर सनातनी के लिए क्या मायने रखता है ।


यही दर्शाया तोरवा गुरु नानक चौक के पास स्थित श्री सांई भूमि आवासीय कल्याण विकास समिति के सहवासियों ने। सोमवार शाम को यहां भी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें इस सोसाइटी में रहने वाले बच्चे, बूढ़े , सुर- नारी सब सम्मिलित हुए। यहां समिति के सदस्यों ने सुंदरकांड का पाठ किया। तत्पश्चात् भगवान श्री राम की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर के लिए पूरे सोसायटी परिसर की आकर्षक साज सजावट की गई थी ।भगवा ध्वज से लेकर हवा में लहराते गुब्बारे, सुंदर रोशनी से पूरा परिसर जगमग दिखाई पड़ा। दिवाली मनाते हुए यहां जमकर आतिशबाजी की गई और घरों में दीपक जलाए गए। इस खुशी के अवसर पर यहां भोग भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सम्मिलित होकर सभी राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन में इस आवासीय कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष नागभूषण राव,उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, सचिव नवल वर्मा , कोषाध्यक्ष श्रीनिवासन, संगठन सचिव संजय तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मौर्य एवं शिरीष चक्रवर्ती, मुकेश भट्टर, राजेश सोनार के अलावा समिति के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!