

20 एवं 21 जनवरी को राजनांदगांव कराटे संघ द्वारा ओपन स्टेट लेवल कराटे टूर्नामेंट का सफल आयोजन वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल जिला राजनांदगांव में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष श्री विजय तिवारी एवं कराटे एसोसियेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव श्री अमल तालुकदार, श्री श्री अम्बर सिंह भारद्वाज, एवं मुख्य आयोजक श्री मुरली सिंह भारद्वाज राजनांदगांव कराटे संघ सचिव जयप्रकाश साहू जी तथा मुख्य सहयोगी दुर्गेश सर एवं पूरे कराटे टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा पूरा सहयोग प्रदान किया!
उक्त प्रतियोगिता में पूरे राज्य के लगभग 11 जिलों के 300 चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे बिलासपुर से आरती साहू, विवेक नेताम, समीक्षा सारथी, अवि यादव, सानवी पांडेय, मालेपति मिन्नति, वेदिका दीक्षित, समीर पाटले, जीनत खान, अयाज़ खान, अनन्या यादव एवं आरती शर्मा ने बिलासपुर कराटे कोच राजेश सारथी महिला कोच आरती साहू एवं सहयोगी सीनियर खिलाड़ी रिया साहू तथा देवश्री बघेल की उपस्थिति में भाग लेकर 3 गोल्ड 4 सिल्वर एवं 5 को ब्रोंज मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा।
जिला अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय सचिव श्री हरिशंकर साहू ने खिलाड़ियों को बधाई दिया ।

