जमीन के बंटवारे के विवाद में सास ससुर ने गला घोटकर ले ली नव ब्याहता की जान, इधर चकरभाठा पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी महुआ शराब

यूनुस मेमन

बेलगहना पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंधिया पारा खोंगसरा में रहने वाली नव विवाहित खुशबू यादव उर्फ हिना 19 वर्ष की मौत हो गई थी। बताया गया कि वह कमरे के अंदर बिस्तर पर मृत पाई गई , क्योंकि उसकी नई-नई शादी हुई थी इसलिए पुलिस को 19 साल की हिना की मौत अस्वाभाविक लगी, जिसके बाद पुलिस ने हिना के पति और सास ससुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। शुरू में तो सब पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन बाद में पता चला कि घर में जायदाद के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में हिना के ससुर पवन सिंह मरकाम और सास जेठिया बाई मरकाम ने 13 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे खुशबू उर्फ हिना की गला घोटकर हत्या कर दी थी। फिर उसके शव को बिस्तर पर ऐसे रख दिया था जैसे कुछ हुआ ही ना हो। इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने हत्या के आरोप में ससुर भवन सिंह मरकाम और सांस जेठिया बाई को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर चकरभाठा पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जप्त करने में कामयाबी पायी है। पुलिस ने कुल 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹6000 है, शराब बेचने से मिली 240 रुपए अलग से जप्त किए गए हैं ।इस मामले में पुलिस ने ग्राम बोडसरा निवासी अक्षय कोसले को गिरफ्तार किया है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोडसरा में देहान रंगमंच के पास भारी मात्रा में कच्ची शराब छुपा कर रखी गई है जिसके बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई की, तो देहान रंगमंच के पास 15 अलग-अलग प्लास्टिक के पॉलिथीन में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली। आरोपी के पास से शराब बेचने से मिले 240 रुपए भी मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!