रतनपुर की बेटी सुभद्रा यादव ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ की पहली महिला राष्ट्रीय पहलवान बनी


संवाददाता – यूनुस मेमन

रतनपुर, छत्तीसगढ़ – रतनपुर नगर सहित पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण तब आया जब स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल, रतनपुर की कक्षा 9वीं की छात्रा सुभद्रा यादव ने सब-जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में 43 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि सुभद्रा यादव इस पदक के साथ राज्य की पहली महिला राष्ट्रीय पहलवान बन गई हैं।

हरियाणा के पलवल में आयोजित इस राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभाशाली पहलवानों ने भाग लिया, लेकिन सुभद्रा ने अपने जुझारू प्रदर्शन से न केवल पदक जीता बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया।

इस असाधारण उपलब्धि पर स्वामी आत्मानंद स्कूल रतनपुर के प्राचार्य, समस्त शिक्षकों और छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए सुभद्रा को बधाई दी। स्कूल प्रशासन ने इसे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता की मिसाल बताया।

सुभद्रा यादव, रतनपुर नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती इंदु यादव की सुपुत्री हैं। उनकी सफलता पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने सुभद्रा को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके साथ ही गिरजावन मंदिर कुश्ती टीम और नगरवासियों ने भी सुभद्रा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रतनपुर जैसे छोटे नगर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाली सुभद्रा आज युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ की धरती पर महिला खिलाड़ियों के लिए यह एक नया अध्याय है, और सुभद्रा यादव ने इस अध्याय की शुरुआत कर एक मिसाल कायम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!