

छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय कराटे टूर्नामेंट 13 एवं 14 जनवरी 2024 सरकंडा खेल परिसर में आयोजित की गई जिसमे कोरबा, रायगढ़, चांपा, कोरिया, रायपुर, दुर्ग, आदि जिलों से लगभग 450 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने कराटे काता कुमिते हुनर का बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमे सेइको काई कराटे इंटरनेशनल बिलासपुर जिले के जय कुमार यादव ने 15 वर्ष में माइनस 50 कि. ग्रां. वर्ग भार में गोल्ड मेडल अर्जित कर बिलासपुर कराटे स्कूल का नाम रोशन किया है । जिसके लिए जिला कराटे अध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय एवं सचिव श्री हरिशंकर साहू सहित कराटे कोच राजेश सारथी एवं महिला कराटे कोच रिया साहू, आरती साहू एवं देवश्री बघेल ने भी जय कुमार यादव की जमकर तारीफ की तथा बधाई दी, साथ ही भाजपा के युवा नेता एवं
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी जी ने गोल्ड मेडल एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा यह आश्वासन दिलाया की खेल एवं खिलाड़ियों हेतु सदैव अपना संभव योगदान प्रदान करते रहेंगे।
