कोटा पेट्रोल पंप लूट के प्रयास की तीनों लुटेरे पकड़े गए, आज शाम को एसएसपी करेंगी मामले का खुलासा , लुटेरों ने पहले भी एक लूट के मामले को दिया था अंजाम

यूनुस मेमन

कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम लखोदना चंगोरी में 3 जनवरी की शाम पुष्कर पेट्रोल पंप में लूट के प्रयास के आरोपियों को पुलिस ने अंततः गिरफ्तार कर लिया है। 3 जनवरी की शाम करीब 8:30 बजे तीन लुटेरे बाइक में सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे, जहां बाइक से उतरते ही एक लुटेरे के हाथ से गलती से ट्रिगर दब गया और गोली जमीन पर जा लगी। लुटेरों से दूसरा राउंड लोड करते नहीं बना, जिस वजह से वे घबराकर भाग गए।
सीसीटीवी में लुटेरों की तस्वीर जरूर कैद हो गई थी। लुटेरे एक बिना नंबर प्लेट और बिना स्टीकर के गाड़ी पर सवार थे। नाकेबंदी के बावजूद लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लगे थे।


इसी दौरान सूचना मिली कि इन्हीं तीन लुटेरों ने पेट्रोल पंप लूट की घटना से पहले कोनी थाना क्षेत्र में एक रेलकर्मी को भी लूटा था। कट्टे की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले इन्हीं लुटेरों ने लूट की मोटरसाइकिल का ही इस्तेमाल पेट्रोल पंप लूट के लिए भी किया था। लुटेरों ने रेलकर्मी का मोबाइल भी लूट लिया था। इधर हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने 15 सदस्यीय टीम का गठन किया और लुटेरों के लिए ₹5000 इनाम की भी घोषणा की, मगर लुटेरे हाथ नहीं आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि इसी बीच लुटेरों से एक गलती हो गई । इन्होंने लूटा हुआ अपना मोबाइल कुछ देर के लिए ऑन किया और उनका लोकेशन पुलिस को मिल गया। इस मामले में पुलिस ने बिलासपुर के सरकंडा अटल आवास निवासी तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। आज शाम को एसएसपी पारुल माथुर इसका खुलासा करने वाली है।
बिलासपुर जिले में गोलीकांड की घटना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती थी जिसे सुलझाना जी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:49