पूर्व महापौर उमाशंकर जायसवाल के निधन पर काँग्रेस ने दी श्रद्धांजलि 


13 जनवरी को पूर्व महापौर उमाशंकर जायसवाल की अचानक तबीयत खराब होने पर स्थानीय हास्पिटल में भर्ती किया गया किन्तु लगातार अटैक आने से उनका निधन हो गया ,कांग्रेस ने कहा स्व जायसवाल एक सामाजिक कार्यकर्ता थे ,जो सहज,सरल और सौम्य व्यक्ति थे ,उनका प्रारम्भिक जीवन संघर्ष और चुनौती पूर्ण था , एक छोटे से गांव से बिलासपुर में आकर अपनी मेहनत से स्थापित होना , भाइयों को स्टेब्लिस किया , स्व जायसवाल एक धार्मिक व्यक्ति थे ,हमेशा धार्मिक कार्यो में आगे रहते थे , उनका राजनीतिक जीवन पार्षद से प्रारम्भ होकर उप महापौर और महापौर तक का सफर रहा,
महापौर के रूप में स्व जायसवाल हमेशा याद किये जायेंगे क्योकि कभी भी भेदभाव पूर्ण काम नही किया ,सभी के साथ एक भाव से मिलते थे ।
उनका असमय जाना बड़ी क्षति है कांग्रेस परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,राजेश पांडेय, नरेंद्र बोलर, रविन्द्र सिंह ,ऋषि पांडेय,राकेश शर्मा, महेश दुबे, मनीष गडवाल, सुरेश टण्डन, राम प्रसाद साहू,सुभाष ठाकुर,लकी यादव,राजेश जायसवाल, अयूब खान,अर्जुन सिंह,ने श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!