दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने के मामले में मस्तूरी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 11 अक्टूबर की रात गतौरा में रहने वाली वर्षा राठौर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वर्षा का विवाह संजू राठौड़ के साथ हुआ था। बताया जा रहा है की शादी के बाद से ही पति दहेज में पैसा लाने के लिए दवाब बनाता था। वर्षा के पिता द्वारा ₹25,000 दिए जाने के बाद भी वह और रुपए की मांग कर वर्ष के साथ मारपीट कर रहा था। लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर वर्षा राठौर ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि दहेज के नाम से पति द्वारा प्रताड़ित करने की वजह से वर्षा ने खुदकुशी की है, इसलिए पुलिस ने आरोपी पति संजू राठौड़ के खिलाफ धारा 304 बी के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।