एनएसएस स्टूडेंट से बदमाशों ने मांगे शराब पीने के लिए पैसे, ना देने पर की मारपीट ,ऐसे ही कई मामलों में आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने अवैध शराब भी किया जप्त

शराब पीने के लिए पैसे मांगने और न देने पर शासकीय कर्मचारी की पिटाई करने वाले आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 10 जनवरी दोपहर की है, जब पुराना पुलिस कॉलोनी तिफरा में रहने वाले अजीत सिंह को दोपहर में चिल्हर और लकी ठाकुर नमक बदमाशों ने पकड़ा और शराब पीने के लिए ₹200 मांगे। जब अजीत सिंह ने पैसे नहीं दिए तो गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी गई, जिससे उन्हें चोट पर लगी। पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस को पता चला कि राजेश साहू उर्फ़ चिल्हर नया बस स्टैंड में है , जिसे घेराबबंदी कर पुलिस ने विरासत में ले लिया। उसने बताया कि लकी ठाकुर के साथ मिलकर उसने अजीत की पिटाई की थी। फिलहाल पुलिस ने मारपीट के आरोप में राजेश साहू उर्फ़ चिल्हर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी लकी ठाकुर की पुलिस को तलाश है ।

इधर विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद पुलिस लोकसभा की तैयारी में जुट गई है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। लगातार पुलिस द्वारा की जा रही पेट्रोलिंग के दौरान तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि राहुल ठाकुर नाम का बदमाश बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट के पास अवैध रूप से चाकू रखकर आने जाने वाले राहगीरों को धमका रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चाकू के साथ चंदन पान ठेला के पास हेमू नगर में रहने वाले 20 वर्षीय राहुल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से चाकू भी बरामद हुआ है।

इधर शासकीय कार्य में बाधा डालने और पैसों की मांग करने वाले आरोपियों को भी हिर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।ग्राम खजुरी में शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा एनएसएस कैंप लगाया गया था । कैंप में नशा मुक्ति का कार्यक्रम चलाया जा रहा था। छात्र-छात्राओं के अभियान से नाराज होकर गांव के राजेश नेताम, अभिमन्यु यादव , बृजेश कुमार श्रीवास, गौरव कौशिक और उसके साथियों ने उनके साथ बदसलूकी की । उनसे मारपीट गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की गयी। बदमाशो ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। न देने पर स्टूडेंट्स और अध्यापकों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चार आरोपियों और दो नाबालिकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने राजेश नेताम, अभिमन्यु यादव, बृजेश कुमार श्रीवास और गौरव कौशिक को पकड़ा है। उनके अलावा दो नाबालिक भी पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के अलावा मारपीट आदि के आरोप तय किए गए हैं।

मस्तूरी पुलिस ने भी अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत बेलटुकरी मस्तूरी निवासी मायाराम पटेल के पास से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है, जिसकी कीमत 1800 है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद ग्राम बेलटुकरी में दयाराम पटेल के घर पर छापा मारा तो मकान के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से रखा हुआ महुआ शराब मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!