सिरगिटटी पुलिस ने अधजली लाश के रहस्य से उठाया पर्दा, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सिरगिटटी पुलिस ने एक महीने पुराने अधजली लाश प्रकरण का सफलतापूर्वक खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 7 नवम्बर 2025 का है, जब होटल ग्रैण्ड लोटस के पीछे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव की पहचान हेतु राज्य के सभी जिलों में इश्तहार जारी किए थे।

तकनीकी विश्लेषण, टावर डंप व मोबाइल सर्विलांस की मदद से मृतक के मोबाइल नंबर का पता लगाया गया और उसके परिजनों से संपर्क कर मृतक की पहचान गोपाल पिता मुन्ना कोल (उम्र 26 वर्ष), निवासी सेमिया नेवारी, थाना जुगैल, जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) के रूप में की गई।

विशेष टीम बनाई गई

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में थाना सिरगिटटी, सिविल लाइन, सरकंडा, तारबाहर, ACCU एवं सायबर सेल की संयुक्त विशेष टीम गठित की गई। CCTV फुटेज, स्थानीय सूचनाओं और मुखबिरों के माध्यम से पुलिस ने घटना के आसपास के सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल की।

शराब पीने के दौरान विवाद से हुई हत्या

जांच के दौरान पता चला कि मृतक गोपाल घटना वाले दिन होटल ग्रैण्ड लोटस के पीछे सब्जी मंडी रोड किनारे शराब पी रहा था। उसी दौरान वहां पहुंचे दोनों आरोपी—

  1. अरुण दास मानिकपुरी (30 वर्ष), निवासी अभिलाषा परिसर तिफरा
  2. धनेश लोधी उर्फ राजू (34 वर्ष), निवासी यातायात नगर वार्ड 08 तिफरा

शराब सेवन के दौरान मृतक का आरोपी धनेश लोधी से विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर गोपाल के साथ मारपीट की और पास पड़े पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

पहचान छुपाने के लिए जलाया शव

हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मृतक के शव और कपड़ों को आग लगा दी, ताकि पहचान छुपाई जा सके। यह स्थिति सामने आने पर पुलिस ने लगातार संदिग्धों पर निगरानी रखी और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सिरगिटटी पुलिस की तत्परता, तकनीकी विश्लेषण और संयुक्त टीम के प्रयासों से यह महत्वपूर्ण मामला सुलझ सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!