संगम से हुई अरपा बचाओ यात्रा की शुरुआत

बिलासपुर। बिलासा कला मंच द्वारा अरपा बचाओ अभियान के तहत विगत 18 वर्ष से निरंतर मां अरपा नदी और उनके सहायक नदी,नालों के संरक्षण,संवर्धन हेतु जनजागरण यात्रा किया जा रहा है इसी तारतम्य आज यात्रा बिलासपुर से रवाना होकर अरपा शिवनाथ संगम स्थल ग्राम मटियारी (बिल्हा ब्लाक,बिलासपुर) पहुंची भगवान चतुर्भुजी विष्णु जी के दर्शन उपरांत संगम क्षेत्र का अवलोकन करने और ग्रामवासियों के द्वारा बताने अनुसार पूर्व में वन विभाग द्वारा लगाए गए सैकड़ों पेड़ को काट कर कुछ लोग उन स्थानों पर अतिक्रमण कर चुके है। संगम स्थल पर पचरी निर्माण की जरूरत है तो वही आने वाले दर्शनार्थियों हेतु बैठने हेतु चबूतरा और शेड निर्माण की जरूरत दिखाई दी। ग्राम मंगला से ग्राम मटियारी तक लगभग 1700 मीटर मार्ग बहुत खराब है उस पर सड़क बने और पर्यटन की दृष्टि से जन सुविधा हो,साथ ही नौका विहार के लिए उपयुक्त पानी है। संगम स्थल को विकास की जरूरत है। अरपा बचाओ यात्रा संगम स्थल से अरपा नदी के किनारे किनारे दो मुहानी ग्राम ढेंका (अरपा खारुन नदी संगम स्थल) पहुंची। शिवनाथ नदी से खारुन नदी संगम तट तक नदी में पानी नहीं के बराबर दिखा जहा जहां दिखा भी तो नदी का पानी गंदा दिखा ।दोनो किनारों पर गाजर घास और लेंटिना का पेड़ उग आए है। वही जगह जगह जलकुंभी देखने को मिला। अरपा नदी में रेत उत्खनन के कारण रेत दिख ही नही रहा है। खास बात ये कि अरपा के दोनो ओर लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है।
अरपा शिवनाथ संगम स्थल ग्राम मटियारी और ग्राम मंगला में वहां के निवासियों ने अरपा बचाओ अभियान के सदस्यों का स्वागत किया जिनमे प्रमुखरूप से समाजसेवी सोमेश तिवारी,जगदीश यादव,राधेश्याम पटेल,हरेंद्र यादव सहित अनेक ग्रामवासी शामिल रहे। वही दो मुहानी पर बद्री कैवर्त,परस कैवर्त आदि ग्रामवासी शामिल हुए।
बिलासा कला मंच के संस्थापक और अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डॉ सोमनाथ यादव के नेतृत्व में दो दिवसीय यात्रा में उनके साथ सर्वश्री चंद्रप्रकाश देवरस,प्राण चड्डा,अनिल व्यास,डा जी डी पटेल,महेश श्रीवास,डा सुधाकर बिबे,देवानंद दुबे,रामेश्वर गुप्ता, मनोहर दास मानिकपुरी,यश मिश्रा, अनूप श्रीवास जहां शामिल है।
आज 9अप्रैल को सुबह 8 बजे अरपा बचाओ अभियान बिलासपुर से शुरू होगी जो मंगला,घुटकू,अरपा भैसाझार होते हुए दिन 12 बजे पेंड्रा मरवाही मार्ग पर स्थित सोनेश्वर महादेव मंदिर (सोन नदी) पहुंचेगी जहां पर अरपा उद्गम बचाओं संघर्ष समिति पेंड्रा के तत्वाधान में आयोजित श्रम कार्य व सफाई अभियान की शुरूआत होगा,पश्चात जीवन दायिनी नदियों के संरक्षण संवर्धन पर संगोष्ठी आयोजित होगी। वहां से दोपहर 1बजे अरपा नदी उद्गम अमरपुर पेंड्रा पहुंचेगी वहां से खोड़री खोंगसरा,कोनचरा,बेलगहना,कोटा होते हुए रात में बिलासपुर वापसी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!