

बिलासपुर । बिलासपुर 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जहां अयोध्या में दीपावली की तैयारी की जा रही है। वही बिलासपुर में गोल बाजार व्यापारी महासंघ के द्वारा 22 जनवरी को महा आरती, भंडारा तथा आतिशबाजी की तैयारी की जा रही है। गोल बाजार व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे, मनीष सराफ, जीशान मलिक और संघ के संरक्षक सुधीर खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया 500 साल के बाद इतिहास में अयोध्या में एक बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है और अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ ही पूरे देश में भगवान राम की महा आरती एवं उनके स्वागत की तैयारी को लेकर बिलासपुर शहर में भी विभिन्न समाजसेवी, विभिन्न सामाजिक संगठन व्यापारिक संगठनों के द्वारा आतिशबाजी एवं महा आरती की तैयारी की जा रही हैं । 22 जनवरी को गोल बाजार में व्यापारी महासंघ के द्वारा सभी दुकानों में आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी। इसके अलावा सुबह के समय रामलला की पूजा शुरु होगी।
उसी समय गोल बाजार के हनुमान मंदिर में आतिशबाजी की जाएगी एवं भंडारा प्रारंभ कर दिया जाएगा । शाम के समय 7:30 बजे गोल बाजार में भगवान राम की महाआरती की जाएगी और इसी समय सभी दुकानों में एक ही समय में 2 दीपक जलाए जाएंगे एवं एक ही समय में सभी दुकानदारों के द्वारा अपने परिवार के साथ आतिशबाजी की जाएगी। यह जानकारी गोल बाजार व्यापारी महासंघ के कृष्ण मोहन पांडे, मनीष शराफ, जीशान मलिक सुधीर खंडेलवाल ने देते हुए कहा है कि बिलासपुर शहर के लिए 22 जनवरी ऐतिहासिक दिन होगा और बिलासपुर के सभी व्यापारियों से इसी तरह के आयोजन की अपील की गयी है।

