


बिलासपुर। जिले के बेलगहना चौकी अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना 16 अप्रैल 2025 की है, जब ट्रैक्टर चालक राजू बैगा (सोनवानी), पिता अमोल सिंह बैगा, उम्र 36 वर्ष, निवासी बहेरामुड़ा, ने अपने ट्रैक्टर (क्रमांक CG 10 W 4129) को तेज़ी और लापरवाही से चलाते हुए तिल बाई पोर्ते को ठोकर मार दी। इस हादसे में तिल बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालक शराब के नशे में था और ट्रैक्टर की हेडलाइट भी नहीं जलाई गई थी। मृतका की बहन कलाबाई पोर्ते ने बेलगहना चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस एवं 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। डॉक्टरी जांच में भी शराब के सेवन की पुष्टि हुई। मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 भी जोड़ी गई है। पुलिस ने आरोपी को 17 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
