भगवान श्री राम के ननिहाल से तीन पद यात्री पैदल निकल पड़े हैं अयोध्या की ओर, रास्ते भर जगह किया जा रहा है इन राम यात्रियों का सत्कार

500 सालों के संघर्ष के बाद सनातनियों को भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर की प्राप्ति हो रही है। आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश ही नहीं, दुनिया भर में अपार उत्साह है। बिलासपुर से भी इसी उत्साह के साथ तीन राम भक्तों ने अयोध्या नगरी के लिए पैदल कुच किया है।
सैकड़ो वर्षों का सपना साकार हो रहा है। इसे लेकर अलग-अलग तरीके से लोग अपनी अभिव्यक्ति कर रहे हैं।

इसी क्रम में बिलासपुर के तीन राम भक्त पैदल ही पदयात्रा करते हुए अयोध्या तक जा रहे हैं। शनिवार को तालापारा क्षेत्र में रहने वाले छत्तीसगढ़ जूदेव सेना से जुड़े राहुल ध्रुव, यश ध्रुव और संदीप यादव ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए पदयात्रा आरंभ की। तालापारा, बिलासपुर स्थित हनुमान मंदिर से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रभारी और जूदेव सेना प्रदेश प्रमुख धनंजय गिरी गोस्वामी ने पुष्प हार पहनाकर इन तीनों राम भक्तों को रवाना किया। बताया जा रहा है कि भगवान श्री राम के ननिहाल से भगवान के प्रति यह भावना प्रकट की जा रही है। रास्ते भर जगह जगह राम भक्त पद यात्रियों का स्वागत किया जा रहा है। बिलासपुर से सेंदरी होते हुए राम यात्री रतनपुर पहुंचे ।

रास्ते में कई स्थानों पर आम लोगों और अलग-अलग संगठनों द्वारा पुष्प हार पहनाकर और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। राहुल ,यश और संदीप ने चर्चा करते हुए बताया कि अयोध्या जी मे राम मंदिर निर्माण से वे अभिभूत है और जिस तरह से प्रभु राम ने वनवास के दौरान पदयात्रा की थी उसी भांति वे भी पदयात्रा करते हुए अयोध्या जा रहे हैं, उन्हें आशा है कि वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या पहुंच जाएंगे जहां वे श्री राम लला के दर्शन और पूजन की अभिलाषा के साथ यह यात्रा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!