ग्राम अमसेना में भी पूजा अर्चना के बाद निकाली गई अक्षत कलश यात्रा, घर-घर जाकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए दिया गया निमंत्रण

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से भारत वर्ष के कोने कोने में पहुंच रहा पूजित अक्षत कलश इस कड़ी में मंगलवार को ग्राम पंचायत अमसेना पहुंची, जहां परम् श्रद्धेय आचार्य श्री दुर्गेश दास जी महाराज जी के पावन सानिध्य में अक्षत कलश का विधिवत पूजा अर्चना की गई । पश्चात् ढ़ोल मृदंग झांझ मंजीरा के साथ नगर भ्रमण किया गया। शोभायात्रा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बच्चे भी शामिल हुए माताओं ने जगह जगह पर रंगोली बनाकर स्वागत किया ।नगर की महिलाओं ने भी सर पर कलश धारण कर अक्षत कलश के पीछे पंक्ति बद्ध होकर विशाल यात्रा में शामिल हुई ।नगरवासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए जय जय श्रीराम का जय घोष से पूरा नगर गुंज उठा। बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवको श्री चरणों कृष्ण रामानुज दास, श्री शत्रुघ्न कृष्ण दास भी शामिल हुए अक्षत कलश का एक झलक दर्शन के लिए पूरे नगर के लोग उमड़ पड़े। आचार्य श्री ने बताया कि श्री राम लला के जन्मभूमि से आए अक्षत को आमंत्रण के रुप में घर घर जाकर देंगे साथ ही एक निवेदन करेंगे कि 22 जनवरी को अपने घर आंगन को पुष्पों से सुसज्जित कर दीपक से जगमगा करें और प्रसाद वितरण कर हर्षोल्लास के साथ खुशियां मनाकर इस उत्सव को भव्य आनंदमय बनाए सभी सनातनी के घर पर भगवा ध्वज फहराया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!