प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मे छत्तीसगढ़ से 64 संतो को मिला निमंत्रण। आखिरकार 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला फिर से भव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजेंगें। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से 3000 वीवीआईपी और 4000 साधु-संतों को निमंत्रण दिया गया है।

इसमें छत्तीसगढ से सर्व श्री महामण्डलेश्वर सर्वेश्वरा दास जी अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ अध्यक्ष डबरामठ कोटमी सोनार जांजगीर चांपा,एवं बिलासपुर से श्री पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ प्रमुख श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर बिलासपुर छत्तीसगढ, शादाणी दरबार रायपुर,परमशांति धाम आश्रम पेण्ड्रा प. पू. श्री परमात्मानंद जी महाराज,श्री राम रूप दास मदकू दीप, प. पू. श्री राधेश्याम दास जी महाराज श्वेतगंगा मुंगेली, रतनपुर सिद्धविनायक मंदिर, गिरिजाबंद हनुमान मंदिर,रायपुर से जाएंगे 9 संत, समारोह में डोंगरगढ़ से जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज, बिलासपुर से 10 संतो को,रायगढ़ से 6, राजनंदगांव व दंतेवाडा से 4-4, जांजगीर-चांपा,बलौदा बाजार, कधीरधाम से 3-3, बालौद, बलरामपुर, कोरबा, गरियाबंद, मुंगेली, सरगुजा से 2-2, बस्तर, कोण्डागांव, महासमुन्द,बीजापुर, जशपुर, सारंगगढ़ सक्ति के 1-1 , संत जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!