पत्नी पर चरित्र शंका के चलते युवक ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री का है , जहां 34 वर्षीय आरोपी उमेंद्र केवट को अपनी पत्नी पर संदेह था कि उसका किसी और के साथ अवैध संबंध है
इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। सोमवार को बात इस हद से गुजर गई की उमेंद्र केवट ने अपनी पत्नी के साथ दो बेटियों और बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी। बच्चों की उम्र 5, 4 और 2 वर्ष की थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं मामले में पूछताछ की जा रही है।