चुनाव नतीजे के बाद समर्थक अपने नेताओं को बधाई देने के लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स लग रहे हैं। इसी क्रम में बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा भी बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के समर्थन में रेलवे परिक्षेत्र में कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि राजनीतिक रंजिश और आपसी वैमनस्यता के कारण कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार होर्डिंग्स फाडे जा रहे हैं जिसे लेकर रेलवे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश राव के नेतृत्व में आरपीएफ और तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच करने के साथ ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है। शिकायतकर्ताओं में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रेलवे मुकेश राव, महामंत्री आदर्श बेरिया, राहुल महंती, साहिल बेरिया ,रवि रोहन शुभम कुलदीप अभिषेक साहू आसिफ आयुष सोनू आदि शामिल रहे।