लायंस क्लब ऊर्जा की रिंपी अध्यक्ष, सुनीता सिंह को सचिव नियुक्त किया गया

बिलासपुर। गत दिवस मौसा जी स्वीट में शाम 5:00 बजे लायंस क्लब ऊर्जा डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की एक अत्यावश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 2023 के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया,जिसका अनुमोदन चार्टर्ड अध्यक्ष डा. सुषमा सिंह द्वारा किया गया। एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया गया। चयनित पदाधिकारियों में अध्यक्ष लायंस रिंपी होरा, सचिव लायंस सुनीता सिंह, कोषाध्यक्ष लायन फिरोज अलीम, रश्मि गांधी, प्रथम उपाध्यक्ष रश्मि साहू, सहसचिव दीप्ति पांडे, सह कोषाध्यक्ष मार्टिना जान, टेमर प्रीति खंडूजा पीआरओ रश्मि गांधी, टेल ट्विस्टर विभा सिंह, मेंबरशिप चेयर पर्सन रश्मि पटेरिया एलसीआईएफ चेयर पर्सन सीमा जी को नियुक्त किया गया है।


इस अवसर पर नवनिर्वाचित गवर्नर शैलेश अग्रवाल रीजन चेयरपर्सन परमजीत सिंह खंडूजा जोन चेयरमैन पीके शर्मा भी चयनित किए गए हैं। लायंस क्लब ऊर्जा के लिए चार्टर्ड अध्यक्ष डॉ सुषमा सिंह ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। लायंस क्लब ऊर्जा का इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “मिशन हैप्पीनेस” है इसके अंतर्गत लायंस क्लब ऊर्जा अपनी पूरी क्षमता और ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए “मिशन हैप्पीनेस” को अधिक से अधिक जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगा। उक्त जानकारी देते हुए लायन सचिव सुनीता सिंह ने बताया कि बैठक में आगामी माह की रूपरेखा भी तैयार की गई है। जिसमें कई विषयों के ऊपर कार्य करने का निर्णय समस्त क्लब के सदस्यों द्वारा लिया गया है। आगामी दिनों में शीघ्र ही पर्यावरण, शुगर, कैंसर के प्रति जागरूकता के साथ-साथ रक्तदान कार्यक्रम भी शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे। बैठक में नए सदस्य जया सिंह ठाकुर, नमिता गुप्ता, सीमा यादव,विभा सिंह को क्लब में शामिल होने के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!