


बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव में इस बार जमीन आवंटन का मुद्दा छाया रहा। यही कारण है कि भूमिहीन पत्रकारों ने पासा ही पलट दिया। पत्रकारों ने उन लोगों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जो चुनाव नहीं करने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लग रहे थे। एक तरफ भारी संख्या में मतदाताओं ने मतदान किया तो वही इस चुनाव के लिए जमीन से लेकर कोर्ट तक संघर्ष करने वाले आशीर्वाद पैनल को मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिलता दिख रहा है। उपाध्यक्ष के लिए भी आशीर्वाद पैनल के संजीव पांडे ने 191 वोट से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 279 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंदी आपका पैनल के रमन किरण को केवल 88 वोट ही मिले। 10 वोट निरस्त हुए हैं । इस तरह 191 वोट से जीत दर्ज कर आशीर्वाद पैनल ने अब तक उपाध्यक्ष , सहसचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चार पदों पर कब्जा कर लिया है।

दिलीप यादव बने सचिव
इस चुनाव में सचिव पद के लिए ही मुकाबला सर्वाधिक कठिन माना जा रहा था, लेकिन आशीर्वाद पैनल के दिलीप यादव ने इसे भी बड़े अंतराल से जीत लिया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संदीप करिहार को 120 वोट मिले, तो वही शैलेंद्र पाठक केवल 22 लोगों का ही समर्थन पा सके । दिलीप यादव को 236 वोट मिले हैं। 7 वोट निरस्त हुए हैं इस तरह से उन्होंने यह चुनाव 94 वोट से जीत लिया। आशीर्वाद पैनल के उम्मीदवार जिस तरह से लगातार जीत रहे हैं, इससे अध्यक्ष पद पर इरशाद अली की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
