

बलात्कार का एक शर्मनाक मामला लोरमी थाना क्षेत्र से आया है, जहां आरोपी युवक ने एक 65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है ।
लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोड़खामही में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला 16 सितंबर की रात अपने घर के बरामदे में सोई हुई थी। इस समय मौका देखकर पड़ोस में रहने वाला बबलू टंडन वहां चुपके से पहुंचा और कामातुर बबलू टंडन ने बुजुर्ग महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से भाग खड़ा हुआ। अगले दिन पीड़ित महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई । पुलिस ने आरोपी बबलू टंडन को ग्राम के पास बेड़ापारा खेत के खार से गिरफ्तार किया जहां वह छुपा हुआ था।