


सरफिरे पति ने पूरे परिवार का कत्लेआम कर दिया। घटना जांजगीर जिले के देवरी गांव की है, जहां देशराज कश्यप नाम के व्यक्ति ने पत्नी और तीन बेटियों को फावड़े से मार डाला । वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे बुधवार रात को बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंतोरा चौकी से गिरफ्तार किया गया।

ग्राम देवरी में रहने वाले देवराज कश्यप की मानसिक हालत ठीक नहीं है । उसका इलाज चल रहा है। घर पर उसकी पत्नी 40 वर्षीय मोगरा बाई और तीन बेटियां 16 साल की पूजा, 10 साल की भाग्यलक्ष्मी और 6 साल की याचना रहते थे। देशराज का पिछले 10 साल से मानसिक रोग का इलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि 31 जुलाई की रात खाना खाने के बाद माँ और तीनों बेटियां कमरे में सो रहे थे। रात में ही आरोपी देशराज ने फावड़े से वार कर पत्नी और तीनों बेटियों को मार डाला।

जब गांव के लोगों को 1 और 2 अगस्त दिन भर परिवार का कोई सदस्य नहीं दिखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई, जिसकी जानकारी सरपंच और पुलिस को दी गई। जब घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर मोंगरा बाई और तीनों बेटियों की लहूलुहान हालत में लाश मिली । पूरे घर में खून फैला हुआ था। एक लाश दरवाजे पर भी पड़ी थी। एक बेटी की लाश जमीन पर थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नींद खुलने पर उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पिता ने उनकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने पंचनामा कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

