लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष का शपथ ग्रहण समारोह तुलसी मिनट चौपाटी मंगला में बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ प्राकृतिक और मनभावन वातावरण में वृक्षारोपण के साथ प्रारंभ हुआ ।कार्यक्रम मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर ला.अरुण अग्रवाल जी, गेस्ट ऑफ ऑनर केबिनेट सचिव सेवा ला आशीष अग्रवाल जी, शपथ अधिकारी रीजन चेयरपर्सन लॉयन परमजीत सिंह सलूजा व जोन चेयरपर्सन ला कृष्ण मित्तल की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम मेल्विन जोन्स की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

पी डी जी लायन अरुण अग्रवाल के द्वारा अपने उद्बोधन में लायंस क्लब उत्कर्ष के कार्यों को और विस्तृत कर क्लब में मेंबरशिप ग्रोथ और ओरियनटेश पर कार्य करने को कहा गया l स्वागत भाषण में निवृतमान अध्यक्षा एमजेएफ ला सुधा मारदा ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के सेवा कार्यों के बारे में बताते हुए दिव्यांग जन सेवा में कैल्पर्स वितरण के कार्यक्रम के बारे में बताया । जोन चेयरपर्सन ला. कृष्णा मित्तल ने लायंस क्लब इंटरनेशनल में अपनी सभी सेवा कार्यों की रिपोर्टिंग करने पर जोर दिया l एम जे एफ लॉयन आशीष अग्रवाल कैबिनेट सेक्रेटरी सेवा ने अपने उद्बोधन से नई कार्यकारिणी को का उत्साहवर्धन किया l और क्लब के कार्यों की प्रसंशा की lरीजन चेयरपर्सन परमजीत सिंह सलूजा ने सच्चे मन से पीड़ित मानवता की सेवा का महत्व को समझाते हुए और नई टीम को उनके कर्तव्यों को विस्तार में बताते हुए शपथ विधि सम्पन्न कराई।

अध्यक्ष पद हेतु लॉयन डॉ रश्मि जितपुरे, उपाध्यक्ष प्रथम कृष्णा मित्तल ,उपाध्यक्ष द्वितीय एम जे एफ ला डॉ शकुंतला जितपुरे उपा. तृतीय ला वीना चतुर्वेदी सचिव लॉयन वीणा अग्रवाल, सह सचिव भारती तिवारी कोषाध्यक्ष ला कुसुम सोमानी, सह कोषाध्यक्ष ला अर्चना तिवारी, टेमर ला नीतू अग्रवाल , टेल ट्विटर ला संध्या दिक्षित पी आरओ ला ट्विंकल आडवाणी व सर्विस चेयरपर्सन ला. कविता खत्रि ने शपथ ली। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन डॉ रश्मि ने अपने उद्बोधन में कहा कि डिस्टिक स्लोगन मिशन हैप्पीनेस के द्वारा वह हर चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करेंगी उनकी टीम लायंस क्लब इंटरनेशनल के विविध आयामों पर कार्य करेगी ।

उनके द्वारा मिलेट वर्ष 2023/24उन्होंने आयुर्वेद व मिलेट की उपयोगिता को बताते हुए वृद्ध जन सेवा पर विशेष कार्य करने की बात कही l श्री हरि भाई आर्यन जी द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के विषय में विचार व्यक्त किए गए डॉ ओमकार सिंह राजपूत द्वारा एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया अंत में आभार प्रदर्शन ला वीणा अग्रवाल के द्वारा किया गया राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ lकार्यक्रम का संचालन ट्विंकल आडवाणी द्वारा किया गया l यह जानकारी सचिव लायन वीना अग्रवाल द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!