


बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही कर रही है क्योंकि यही अवैध शराब कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसे ही जहरीली शराब पीकर तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें सेना का टेक्नीशियन भी शामिल है। घटना जांजगीर-चांपा जिले की है। नंदलाल कश्यप सेना में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ था। वह इन दिनों छुट्टी में घर आया हुआ था। नंदलाल के साथ गांव के ही पारस साहू और सतीश कश्यप सोमवार सुबह शराब पीने निकले । तीनों ने सुबह करीब 7:00 बजे गांव के ही हरप्रसाद से देसी शराब खरीदी। हरप्रसाद अवैध रूप से गांव में शराब बेचने का काम करता है ।

तीनों गांव में ही एक घर के बाहर शराब पीने बैठ गए, जिसके बाद वे एक के बाद एक बेहोश हो गए । लोगों ने उन्हें बेहोशी की हार में देखा तो नवागढ़ सीएससी अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कारवाही की। आरोप है कि हरप्रसाद द्वारा अवैध रूप से बेची गई शराब जहरीली थी जिसे पीने से ही तीनों की मौत हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
