सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता प्लेट ग्रुप में इम्तियाज खान की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत बिलासपुर ने बनाई पहली पारी में बढ़त

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
जिसका फाइनल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतराष्ट्रीय मैदान में बिलासपुर बनाम सरगुजा के मध्य खेला जा रहा हैं।
क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसका आज दुसरे दिन बिलासपुर ने अपने कल के स्कोर 48 रनों से आगे खेलते हुए 70.2 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई।
और 65 रनो की बढ़त बना ली ।

एक समय बिलासपुर का 79 रन पर 8 विकेट गिर गए थे। इसके पश्चात् कप्तान इम्तियाज खान और शुभम यादव के मध्य नौवे विकेट के लिए 113 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई
और नौवा विकेट 192 रनों पर गिरा।
शुभम यादव ने एक तरफ छोर संभाला और दूसरी तरफ इम्तियाज खान रन बना रहे थे। इम्तियाज ख़ान ने अपना शानदार शतक पूरा करते हुऐ और बिलासपुर को डूबती मझधार से निकालते हुए 185 गेंदों में 9 चौकों और 5 गगनभेदी छक्कों की मदद से 106 रन बनाएं और शुभम यादव ने 73 गेंदों में 8 रनों का योगदान दिया।

सरगुजा की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए महेद्र नायक ने 3 विकेट प्राप्त किए सौम्य केसरी, मृगांक साहू ने दो दो विकेट प्राप्त किए ।

इसके पश्चात् सरगुजा ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 2 विकेट पर 94 रन बना लिए है।

सरगुजा की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए हर्ष दुबे 36 रन आशुतोष सिंह 27 रन पर खेल रहे है।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए हर्ष राठौर और शुभम यादव ने एक एक विकेट प्राप्त किए हैं।
और अब तक सरगुजा ने 29 रनो की बढ़त बना ली है।
मैच के निर्णायक नितिन कथवार और जिगर बावरिया है ऑब्जर्वर अजय तिवारी स्कोरर योगेश वर्मा कोच फिरोज अली है।

कल दिनांक 21 अप्रैल को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा

More From Author

राहुल की सदस्यता समाप्ति का मामला:कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह होगा शुरू, अडानी को बचाने के लिए की साजिश जागेश्वरी वर्मा

रेल्वे इंग्लिश मीडियम स्कूल नंबर 1 में निजात अभियान के तहत ली गई बैठक ** निजात अभियान के साथ ही सायबर फाड तथा अभिव्यक्ति एप के संबंध में भी दी गई जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।