छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
जिसका फाइनल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतराष्ट्रीय मैदान में बिलासपुर बनाम सरगुजा के मध्य खेला जा रहा हैं।
क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसका आज दुसरे दिन बिलासपुर ने अपने कल के स्कोर 48 रनों से आगे खेलते हुए 70.2 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई।
और 65 रनो की बढ़त बना ली ।
एक समय बिलासपुर का 79 रन पर 8 विकेट गिर गए थे। इसके पश्चात् कप्तान इम्तियाज खान और शुभम यादव के मध्य नौवे विकेट के लिए 113 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई
और नौवा विकेट 192 रनों पर गिरा।
शुभम यादव ने एक तरफ छोर संभाला और दूसरी तरफ इम्तियाज खान रन बना रहे थे। इम्तियाज ख़ान ने अपना शानदार शतक पूरा करते हुऐ और बिलासपुर को डूबती मझधार से निकालते हुए 185 गेंदों में 9 चौकों और 5 गगनभेदी छक्कों की मदद से 106 रन बनाएं और शुभम यादव ने 73 गेंदों में 8 रनों का योगदान दिया।
सरगुजा की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए महेद्र नायक ने 3 विकेट प्राप्त किए सौम्य केसरी, मृगांक साहू ने दो दो विकेट प्राप्त किए ।
इसके पश्चात् सरगुजा ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 2 विकेट पर 94 रन बना लिए है।
सरगुजा की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए हर्ष दुबे 36 रन आशुतोष सिंह 27 रन पर खेल रहे है।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए हर्ष राठौर और शुभम यादव ने एक एक विकेट प्राप्त किए हैं।
और अब तक सरगुजा ने 29 रनो की बढ़त बना ली है।
मैच के निर्णायक नितिन कथवार और जिगर बावरिया है ऑब्जर्वर अजय तिवारी स्कोरर योगेश वर्मा कोच फिरोज अली है।
कल दिनांक 21 अप्रैल को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा