आनंदमार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विश्वस्तरीय धर्ममहासम्मेलन का आयोजन

बाबा नगर जमालपुर बिहार में आनंदमार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विश्वस्तरीय धर्ममहासम्मेलन का आयोजन 24,25,व 26 मार्च को किया गया था जिसमे लगभग 16 देशों से आनदमार्गी भक्तगण इस धर्ममहासम्मेलन मे हिस्सा लेने पहुचे। इस धर्ममहासम्मेलन मे आनंदमार्ग के पुरोधा प्रमुख श्रद्धेय आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत ने सभी भक्त गणों को बताया कि किसी भी परिस्थिति में चाहे सुख हो या दुख गुरु को नही भूलना चाहिए । इस धर्ममहासम्मेलन मे देश विदेश के पुरुष सन्यासी व महिला सन्यासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।इस त्रिदिवसीय धर्ममहासम्मेलन में हिस्सा लेंने शहर से भी भक्तगण आनंदनगर गए थे । बिलासपुर शहर के वरिष्ठ आनंदमार्गी श्री दिगंबर भोय ने धर्ममहासम्मेल से वापस लौटकर बताया कि आनदमार्ग का उद्देश्य “आत्म मोक्षार्थम जगत हिताय च” की भावना के साथ आध्यात्म के राह पर चलते हुए विश्व बंधुत्व की भावना को साकार करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मार्गगुरुदेव श्री श्री आनदामूर्ति जी ने विश्व शांति की स्थापना करने के लिए 1955 में आनदमार्ग प्रचारक संघ की स्थापना की । आज आनदमार्ग भारत के साथ विश्व के 180 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है

More From Author

महा सप्तमी तिथि पर रतनपुर महामाया मंदिर में सुबह से ही लगा है भक्तों का तांता, कालरात्रि पर पदयात्रा कर लाखों श्रद्धालु करेंगे देवी दर्शन, की गई है विशेष व्यवस्था

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल श्री हरिचंदन,देश का भविष्य युवाओं के सपनों से गढ़ा जाएगा: राज्यपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *