



आकाश दत्त मिश्रा

मार्च के महीने को वित्तीय वर्ष के अंतिम माह माना जाता है। इस माह में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग सबसे अधिक व्यस्त रहते है टारगेट पूरा करने का प्रेशर के साथ मार्च के खत्म होते ही अप्रैल माह से नये गाइड लाइन के तहत पंजीयन कार्य किया जाना होता है जिसमे शुल्क की बढ़ोत्तरी हो जाती है ऐसे मे पंजीयन कार्यालयों मे पंजीयन कर्ताओ की भीड़ होना लाज़मी है।
अंतिम माह के कुछ दिन शेष बचे होने पर महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्राँक कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा अवकाश के दिनों मे भी पंजीयन कार्य चालू रखने आदेश दिए है।
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, अधीनस्थ पंजीयन कार्यालयों के माध्यम से दस्तावेजों का पंजीयन भारतीय स्टाम्प अधिनियम एवं पंजीयन अधिनियम के प्रावधानों के तहत करते हुए स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क के रूप में राज्य के लिए शासकीय राजस्व अर्जन करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है।
वित्तीय वर्ष 2022-20 के अंतिम माह पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष है जिसमें शासकीय अवकाश के क्रमशः दिनांक 18.03.2023 ( दिन शनिवार) 19.03.2023 ( दिन रविवार) 25.03.2023 [( दिन शनिवार), 26.03 20123 (दिन रविवार) एवं 30.03.2023 दिन गुरुवार (रामनवमी) कुल पाच दिवस शामिल है। उक्त अवकाश के दिवस में पंजीयन कार्यालय बंद रखने से दस्तावेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होगा जिससे शासकीय राजस्व अर्जन भी प्रभावित होना स्वाभाविक है।
अतः जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए उक्त अवकाश के दिवस में भी पंजीयन कार्यालय चालू रखकर नियमित रूप से पंजीयन कार्य कराया जाना उचित होगा संबंध में दस्तावेजो के पंजीयन हेतु पंजीयन कार्यालय खोले जाने के संबंध में स्टाम्प की आपूर्ति बनाये रखने तथा बैंको में 31.03.2003 तक शासकीय लेन देन को जारी रखने के लिए जिला पंजीयक
कोषालय अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रसारित करने निर्देश दिए गए है।
