परिचय सम्मेलन में तय जोड़े आदर्श सामूहिक विवाह करते हैं तो उसका खर्च मेयर उठाएंगे,यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन में महापौर रामशरण यादव ने की घोषणा,राज्यभर से 300 से अधिक युवक-युवतियों ने कराया पंजीयन और दिया परिचय


बिलासपुर। यादव एकता समिति बिलासपुर के तत्वावधान में रविवार को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल स्थित देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर से 300 से अधिक युवक-युवतियों ने विवाह का पंजीयन कराकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि सम्मेलन में जो रिश्ते तय हो जाते हैं और ये जोड़èे आदर्श सामूहिक विवाह करते हैं, तो उसका सारा खर्च वह स्वयं उठाएंगे।


उन्होंने कहा कि अन्य समाज के लोग आदर्श विवाह को अपना रहे हैं। इससे समय और धन की बचत होती है। इसलिए हमारे समाज को सामूहिक विवाह पर जोर देना चाहिए। सामूहिक विवाह से समाज का उत्तरोत्तर विकास होता है। सामूहिक आदर्श विवाह से हमारे समाज का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे सामाजिक बंधुओं में एकता की भावना जागृत हो सके। मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश्वर यादव ने युवक युवतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यहां तय रिश्ते जरूर सफल होंगे। कार्यक्रम को डॉ. मंत राम यादव, एआईसीसी मेंबर व वरिष्ठ पार्षद विष्णु यादव, एमआईसी सदस्य अजय यादव, पार्षद विजय यादव, लक्ष्मी यादव, प्रियंका यादव, जितेंद्र यादव, शिवशंकर यादव, रामचंद्र यादव, दीपक यादव, यशोदा यादव, संग्राम सिह यादव, यशोदा यादव, बी यदु, डॉ. शंकर यादव, शैलेंद्र यादव, मनोज यादव ने भी संबोधित किया।

सम्मेलन में रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर चाम्पा, रायगढ़, भिलाई, कोरबा, चिरमिरी के साथ बिलासपुर से 300 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव व प्रियंका यादव ने किया। इस वसर पर शरद यादव, अनिल यादव, भारत यादव, टीकाराम यादव, नंद किशोर यादव, संतोष यादव, रामानुज यादव, राहुल यादव, श्रवण यादव, संजू यादव, मनोज यादव, मुकेश यादव, बिट्टू यादव, सुखनंदन यादव, शुभम यादव, भारत यादव, सुरेंद्र यादव, सतीश यादव, अनुरिता यादव, कविता यादव, दुर्गा यादव, रीना यादव, अंकिता यादव, शिवकुमारी यादव, कल्पना यादव, शशि यादव, मंजू यादव, नीतू यादव, सरिता यादव आदि मौजूद रहे।

More From Author

बिलासपुर के गौरव, नाट्य मंच के पितामह सत्यदेव दुबे की जयंती पर विशेष

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का हुआ भव्य समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।