


बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शंकर नगर में 28 बालिकाओं को साइकिल प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने बेटियों को साइकिल की चाबी प्रदान करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया। कहा कि राज्य सरकार लड़कों के लिए भी नई योजना लेकर आएगी।

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित निश्शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा, राकेश सिंह, समाजसेवी विनोद कछवाहा, मनीष भाई शाह,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य आर्केटेक्ट इंजीनियर रोशन तिवारी, अधिवक्ता कृष्ण कुमार खत्री, वार्ड नंबर 41 के पार्षद इब्राहिम खान और प्राचार्य सविता तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। मुख्य अतिथि अध्यक्ष अटल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वर्तमान में हाई स्कूल में कदम रखने वाली एससी,एसटी और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बालिकाओं को साइकिल प्रदान किया जा रहा है। जबकि कई ऐसी भी बेटियां है जिनके अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर है। सरकार से निवेदन करूंगा कि ऐसे सभी बेटियों को इसका लाभ मिले। राज्य सरकार लड़कों के लिए भी नई योजना लाने विचार कर रही है। शंकर नगर स्कूल में ओपन जिम खोलने भी ऐलान किया। कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षकांे का विशेष सहयोग रहा।
गांव से शहर का सफर: राकेश
शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि गांव से शहर को जोड़ने यह साइकिल मील का पत्थर साबित होगा। ग्राम धूमा, सिलपहरी सहित आसपास आधा दर्जन गांव से स्कूल आने वाली बेटियों को अब पढ़ाई में अड़चन नहीं आएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल तक सीमित नहीं रहेगा। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का उन्न्यन करना लक्ष्य है।
