डेस्क
न्यायधानी में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर नियंत्रण के लिए बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल लगातार प्रयास कर रहे हैं । उनके ही निर्देश पर अलग अलग टीम बनाकर शहर के बाहरी क्षेत्र में मौजूद कॉलोनियों में सघन जांच-पड़ताल की गई । सुबह-सुबह पुलिस की टीम जब सुनसान गलियों में पहुंची तो यहां हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई ।25 से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा चलाए गए इस अभियान में शहर के बाहर मौजूद कॉलोनियों में बसे लोगों की जानकारी जुटाई गई ।दरअसल मुखबिर से यह सूचना मिली है कि बिलासपुर शहर में चोरी और अन्य अपराधों को अंजाम देने वालों ने शहर के बाहरी इलाकों में मौजूद सुनसान क्षेत्र में मौजूद घरों में अपना ठिकाना बनाया हुआ है। जिनकी अधिक जानकारी ना तो कॉलोनी के लोगों को है और ना ही पुलिस को। यही कारण है कि सोमवार सुबह ही पुलिस की टीम ऐसे स्थानों में पहुंची। सीएसपी सिविल लाइन और सीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में एक-एक घर जाकर संदिग्धों की जांच पड़ताल की गई । वहीं कई संदिग्धों की सूची तैयार की गई है जिनके खिलाफ निकट भविष्य में कार्यवाही संभव है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि यहां अपराध पर नियंत्रण बनाए जा सके।