देवरीखुर्द मैं संचालित फ्रेगरेंस कान्वेंट स्कूल में रंगारंग वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने विविध प्रस्तुतियों से आयोजन को सार्थक किया। फ्रेगरेंस कान्वेंट स्कूल के एनुअल फंक्शन का नाम भी इंद्रधनुष रखा गया था, जहां बच्चों ने इंद्रधनुषी रंगों की छटा की भांति अलग अलग मिजाज की प्रस्तुतिया दी। साल 2006 में मात्र 10 छात्रों के साथ आरंभ फेगरेन्स कान्वेंट स्कूल को शासन द्वारा कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की मान्यता हासिल है। यहां सर्व सुविधा भवन में संचालित स्कूल में प्रशिक्षित शिक्षक और शिक्षा प्रदान करने की विशेषता के कारण ही छात्रों की संख्या बढ़कर 135 हो चुकी है। विगत दिनों यहां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम इंद्रधनुष का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के डायरेक्टर दयाशंकर उपाध्याय के साथ विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। यहां नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक और अभिभावकों के साथ शिक्षक और स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर डायरेक्टर दया शंकर उपाध्याय ने कहा कि उनकी कोशिश है कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए ,साथ ही शिक्षा के स्तर को लेकर भी उन्होंने किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही।
आलोक मित्तल
फ्रेगरेंस कान्वेंट स्कूल में किये जा रहे भविष्य की उनकी योजनाओं से भी उन्होंने अभिभावकों को अवगत कराया।