

मो नासीर

सिरगिट्टी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चोर को गिरफ्तार कर 50 हज़ार रुपये कीमती सामान बरामद कर लिया। जूना बिलासपुर शांति लॉज गली निवासी 57 वर्षीय भगवती प्रसाद देवांगन ने अपनी बेटी आस्था देवांगन की शादी झूलेलाल मंदिर तिफरा में आयोजित की थी। 18 फरवरी शादी समारोह के दौरान भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर रात करीब 11:00 बजे प्रथम तल भवन में प्रवेश कर कोई व्यक्ति रियल मी कंपनी का मोबाइल और सोने का आभूषण लेकर चलता बना, जिसकी कुल कीमत ₹50000 से अधिक थी।

इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान संदेही आवास पारा परसदा निवासी नारायण ध्रुव हाथ लगा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसी ने झूलेलाल मंदिर तिफरा विवाह कार्यक्रम के दौरान चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से मोबाइल और सोने की कनचढ़ी बरामद कर ली गई है ।चोरी के आरोप में नारायण ध्रुव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
